फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे पांच भारतीय सहित सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला, जानिए रेस्क्यू का पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान से निकासी अभियान के तहत पांच भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के नागरिकों को बाहर निकाला है।

सूडान में सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया
सूडान में सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया


नई दिल्ली: फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान से निकासी अभियान के तहत पांच भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के नागरिकों को बाहर निकाला है।

नयी दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास ने सोमवार को कहा कि भारत सहित 28 देशों के 388 लोगों को बाहर निकाला गया है।

दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘फ्रांस का निकासी अभियान जारी है। कल रात दो सैन्य विमानों से भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के 388 लोगों को बाहर निकाला गया।’’

रविवार को सऊदी अरब ने कहा कि उसने घनिष्ठ संबंध रखने वाले देशों और मित्र राष्ट्रों के 66 नागरिकों को सूडान से सुरक्षित रूप से निकाला है, जिनमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | पैसों के लिए मां-बाप को परेशान करने वाले व्यक्ति को दो साल की कैद

वहीं, फ्रांसिसी राजनयिक सूत्रों ने बताया कि सूडान से फ्रांस के निकासी अभियान के दौरान अन्य लोगों के साथ-साथ पांच भारतीय नागरिक निकाले गए।

उन्होंने बताया कि फ्रांस का निकासी अभियान शनिवार को शुरू हुआ और इन लोगों को जिबूती स्थित फ्रांसीसी सैन्य अड्डे से फ्रांस की वायु सेना के ए400एम विमान से बाहर निकाला गया।

ज्ञात हो कि सूडान में, वहां की सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 10 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, भारत ने हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों को इस अफ्रीकी देश से सुरक्षित रूप से निकालने की अपनी आकस्मिक योजना के तहत जेद्दा में दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान उड़ान भरने के लिए तैयार रखे हैं। साथ ही, भारतीय नौसेना के एक जहाज को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बंदरगाह पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें | फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीय नागरिकों को इस तरह किया रेसक्यू

गत शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूडान से 3000 से अधिक भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालने की आकस्मिक योजनाओं की तैयारी के लिए निर्देश दिये थे।

गत बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ सूडान में स्थिति पर चर्चा की थी।










संबंधित समाचार