भारत एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक पर दर्ज हुआ फर्जीवाड़ा का मुकदमा, जानिए पूरा मामला
पैसीया में भारत एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक पर फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
पुरंदरपुर (महराजगंज) बैंक का कर्ज न चुका पाने पाने पर बैंक द्वारा बंधक की गई संपत्ति को चोरी से गायब कर देने के मामले मे न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो लोगो पर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वर्ष 2015 में भारत एग्रो इंडस्ट्री, पैसिया नौतनवा ने राइस मिल की स्थापना के लिए मशीनरी हेतु 2.25 करोड़ एवं कार्यशील पूंजी 2.25 करोड़ का लोन सिंडिकेट बैंक असुरन चौक गोरखपुर से लिया था वर्ष 2020 मे उक्त बैंक का विलय केनरा बैंक मे हो गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रबंधक, कोषाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला
जिसके बाद उक्त भारत एग्रो इंडस्ट्री के लोन खाते को केनरा बैंक द्वारा नियंत्रित किया जा रहा। उक्त इंडस्ट्री के मालिक रेहान रजा के द्वारा लोन की किश्तों को न चुका पाने पर उनका खाता NPA घोषित हो गया। जिसके पश्चात विधि अनुसार इंडस्ट्री की सारी मशीनरी और भवन को बैंक ने अपने कब्जे में लिया उसके बाद वर्ष 2022 मे जब बैंक के वसूली अधिकारी निरीक्षण हेतु इंडस्ट्री पहुचे तो इन्डस्ट्री के मालिक रेहान रजा अपने भाई के सहयोग से गैस कटर के द्वारा मशीनो को काटकर ट्रक पर लाद रहे थे।
अधिकारियों द्वारा रोकने के प्रयास पर झगड़े पर उतारू हो गए। प्रार्थी द्वारा स्थानीय पुरंदरपुर थाने पर सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैंक अधिकारियों का आरोप है कि बैंक बंधक सम्पति (मशीनरी ) को गायब कर दिया गया। जिसकी शिकायत के बाद भी कहीं सुनवाई नहीं हुई फिर कोर्ट मे शरण लिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फर्जीवाड़े में उपनिबंधक समेत 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिये पुलिस की छापेमारी, जानिये पूरा काला खेल
अब कोर्ट के आदेश पर पुरंदरपुर पुलिस ने बैंक मैनेजर वैभव सिंह की तहरीर पर रेहान राजा, अहमद राजा पर मु0अ0सं0 44 भा0द0वि0 1860 धारा 420,406 पंजीकृत कर लिया गया है।