स्पोर्ट्स अथॉरिटी के नाम का दुरुपयोग कर ट्रायल आयोजन करने वालो पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के नाम का दुरुपयोग कर खेल गतिविधि का आयोजन करने पर ‘साइ संस्था’ के चेयरमैन समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (फ़ाइल)
भारतीय खेल प्राधिकरण (फ़ाइल)


जींद: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के नाम का दुरुपयोग कर खेल गतिविधि का आयोजन करने पर ‘साइ संस्था’ के चेयरमैन समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यहां की जुलाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

साइ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीई) के प्रभारी इंचार्ज सुरेंद्र सांगवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया तथा पंपलेट के माध्यम से सूचना मिली थी कि गांव लिजवाना कलां स्थित आशा पल्ली मेमोरियल कबड्डी एकेडमी में साइ के नाम से जूनियर तथा सीनियर बालक और बालिका वर्ग के कबड्डी ट्रायल का आयोजन हो रहा है।

यह भी पढ़ें | धोखाधड़ी: जमीन की सौदेबाजी का झांसा देकर 12.50 लाख रुपये की ठगी, जानिये पूरा काला खेल

उन्होंने बताया कि जींद जिले में साइ का कोई अधिकृत केन्द्र नहीं है।

जांच में पता चला कि आरोपितों ने साइ के नाम से अपनी संस्था बनाई हुई है।

इस मामले में ‘साइ संस्था’ के चेयरमैन कोलकाता निवासी अभिमन्यु दास के अलावा तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: तूड़े से भरे ट्राले और अर्टिगा के बीच भीषण टक्कर, 3 की मौत

जुलाना थाना के जांच अधिकारी रामरूप ने रविवार को बताया कि साइ की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार