ICC World Cup IND Vs PAK: भारत-पाक मैच में टिकट के नाम पर धोखाधड़ी, GST कर्मी बनकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) का प्रतिनिधि बनकर भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां खेले गये विश्व कप मैच के 41 टिकट के नाम पर 2.68 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टिकट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
टिकट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार


अहमदाबाद: गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) का प्रतिनिधि बनकर भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां खेले गये विश्व कप मैच के 41 टिकट के नाम पर 2.68 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारी ने दी।

आनंदनगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक (इंस्पेक्टर) वीएम देसाई ने कहा कि शिकायतकर्ता मसारी कंदोरिया फेसबुक के जरिये 22-23 सितंबर के बीच जय शाह नामक व्यक्ति के संपर्क में आया। शाह ने जीसीए प्रतिनिधि होने का दावा करते हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकट देने का वादा किया।

यह भी पढ़ें | ICC World Cup India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला जारी, टीम इंडिया कर रही बॉलिंग अटैक, जानिये मैच का ताजा अपडेट

अधिकारी ने बताया कि कंदोरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताए गए मोबाइल नंबर पर शाह से संपर्क किया और दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए 41 टिकट मांगे, जिसके लिए उन्होंने आरोपी को 2.68 लाख रुपये ट्रांसफर किए।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों ने शाह को 15 टिकटों के पहले सेट के लिए 90,000 रुपये का भुगतान किया, फिर अन्य पांच टिकटों के लिए 30,000 रुपये का भुगतान किया। उन्होंने टिकटों की संख्या बढ़ने के बाद शाह और और रकम का भुगतान किया। इसके बाद कंदोरिया को कोई टिकट नहीं मिला। शाह को धोखाधड़ी और अन्य अपराध में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

यह भी पढ़ें | ICC World Cup: भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी, BCCI को नोटिस, 19 गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

इससे पहले अहमदाबाद पुलिस ने जाली टिकट बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था।










संबंधित समाचार