Uttar Pradesh: आयकर अधिकारी बनकर व्यापारी से एक लाख की ठगी, जानिये सहारनपुर का ये मामला
सहारनपुर जिले में आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे ठगों ने एक कपड़ा व्यापारी से एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सहारनपुर: सहारनपुर जिले में आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे ठगों ने एक कपड़ा व्यापारी से एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सहारनपुर के थाना मंडी के अन्तर्गत रायवाला कपड़ा बाजार में दिनेश कुमार का कपड़े का व्यापार है।
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार, कईयों को पुलिस ने उठाया
उन्होंने कहा कि शनिवार देर शाम तीन व्यक्ति उनकी दुकान पर पहुंचे और खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर पहले तो दुकान की तलाशी लेने की बात कही और फिर सर्वेक्षण करने के नाम पर व्यापारी से एक लाख रुपये की ठगी कर ली।
मांगलिक ने बताया कि फर्जी अधिकारियों के जाने के बाद जब व्यापारी को ठगी का अंदेशा हुआ तो वह अन्य व्यापारियों के साथ थाना मंडी पहुंचा और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर: शोभा यात्रा निकालने को लेकर दो पक्षों में पथराव, स्थिति तनावपूर्ण
मांगलिक ने बताया कि थाना मंडी में तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।