सहकारी क्रेडिट सोसाइटी में 21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सहकारी ऋण सोसाइटी में 21 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नासिक: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सहकारी ऋण सोसाइटी में 21 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जिले की येवला तहसील में 'स्वर्गीय सुभाषचंदजी पारख अर्बन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी' के निवेशकों और खाताधारकों को धोखा देने में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
Sad and Shameful: दोस्त ने बनाया रेप का वीडियो, चला ब्लैकमेलिंग का खेल, 29 हैवानों ने लड़की से महीनों तक कई बार किया गैंगरेप
पुलिस ने 2021 में क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष, निदेशक मंडल, प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम, 1999 और महाराष्ट्र सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1961 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अजय भागचंद जैन को शुक्रवार को मनमाड शहर से गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरे आरोपी अक्षय रवींद्र छाजड़ को भी उसी दिन पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें |
नासिक के व्यापारी से जबरन वसूली करने, उसकी दुकान को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) मामले की जांच कर रही है।