Coronavirus: कोरोना की चपेट में आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इस तरह अपना काम रखेंगे जारी
फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं। संक्रमित पाये जाने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है, जो आम से लेकर खास लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण का टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान वह देश की जिम्मेदारी संभाले रहेंगे और आइसोलेशन में अपना काम जारी रख सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
जानिए फ्रांस के राष्ट्रपति ने कही ऐसी कौन सी बात जिससे भारत में मच रहा बवाल
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्राजील के राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
बता दें कि फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,09,062 मामले हैं, जबकि इस संक्रमण से अब तक 59,361 लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Outspread: जर्मनी, फ्रांस से ज्यादा हुये भारत में कोरोना के मामले