सात साल बाद गिरफ्त में आया भगोड़ा,हरियाणा से किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक दल ने सात साल से फरार एक भगोड़े अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक दल ने सात साल से फरार एक भगोड़े अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने कहा कि राजकुमार को फरवरी 2016 में भगोड़ा घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि राजकुमार तब से फरार था और आखिरकार उसे हरियाणा के पिंजौर में प्रीतम कॉलोनी से पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल प्रदेश में पांच लोग 'चिट्टा' के साथ गिरफ्तार
राजकुमार पर कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाना और सबूत मिटाना शामिल है।
शर्मा ने कहा कि राजकुमार को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Sex Racket Busted: पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल मालिक समेत तीन गिरफ्तार, तीन लड़कियां रेसक्यू