लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे से कोहराम, पांच वाहनों में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 8 घायल, मौके पर पहुंचे अखिलेश यादव

डीएन ब्यूरो

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण सोमवार सुबह कोहराम मच गया। घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे ट्रक, बस समेत पांच वाहन भिड़ गये, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मौके पर पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी स्लीपर बस
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी स्लीपर बस


 औरैया: घने कोहरे ने फिर एक बार कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण ट्रक, बस समेत पांच वाहन आपस में भिड़ गये और हादसे के शिकार हो गये। इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की मदद के लिये सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से हादसे में घायलों की मदद की अपील की।

ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ऐरवाकटरा क्षेत्र के गांव उमरैन समीप सोमवार तड़के कोहरे और धुंध के कारण पांच वाहन आपस में भिड़ गए। एक हादसे में स्लीपर बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके पीछे से आ रही अल्टो कार भी बस से जा भिड़ी। इसी तरह कम विजिबिलटी के कारण पीछे से आ रहा एक ट्रक क्षतिग्रस्त वाहनों से बचने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का पिछला और बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: औरैया में सड़क हादसे में युवक की मौत

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अखिलेश यादव

हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद राहत व बचाव के कार्य शुरू किया गया। घायलों को तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा गया है। 

हादसे की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी गाड़ी से मौके पर उतरे और घायलों की मदद की। 

यह भी पढ़ें | नोएडा में वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

समाजवादी पार्टी ने एक ट्विट में लिखा “देश का सबसे बेहतरीन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे भाजपा सरकार की अनदेखी का शिकार, घने कोहरे में हादसों का संकट। एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा हेतु उचित व्यवस्थाएं कराए सरकार। क्षेत्रीय लोगों से भी अपील है कि हादसों में शिकार लोगों की हर संभव मदद करें।










संबंधित समाचार