Manipur Violence: मणिपुर हिंसा से कई छात्रों का भविष्य संकट में, नीट-यूजी परीक्षा स्थगित, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सात मई को होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी को स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को यह घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मणिपुर के लोगों के सामने नया संकट
मणिपुर के लोगों के सामने नया संकट


नयी दिल्ली: मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सात मई को होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी को स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को यह घोषणा की।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र मणिपुर में है, उनके लिए नयी तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: शांत मणिपुर क्यों जल रहा हिंसा की आग में, क्यों बेपटरी हुआ जनजीवन? जानिये सभी सवालों के जवाब

इससे पहले दिन में, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने एनटीए को मणिपुर में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित करने के लिए पत्र लिखा था।

मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ (एटीएसयूएम) की ओर से बुधवार को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: यूएनएलएफ के चार संदिग्ध उग्रवादी गिरफ्तार, जानें मणिपुर की ताजा स्थिति










संबंधित समाचार