G20 Summit 2023 in Delhi: जी20 के मेहमानों का स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजधजकर तैयार दिल्ली

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश की राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे अतिथियों के स्वागत की सभी तैयारियां हो गई हैं और उपराज्यपाल वी के सक्सेना इन तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जी20 के मेहमानों का स्वागत के लिए  दुल्हन की तरह सजधजकर तैयार दिल्ली
जी20 के मेहमानों का स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजधजकर तैयार दिल्ली


नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश की राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे अतिथियों के स्वागत की सभी तैयारियां हो गई हैं और उपराज्यपाल वी के सक्सेना इन तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं।

भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। यहां नौ और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन होना है।

यह भी पढ़ें | G20 Summit:दिल्ली के सौंदर्यीकरण को लेकर अरविंद केजरीवाल ने जानिये क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,''जी20 के अतिथियों के स्वागत के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी मंत्री जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। माननीय उपराज्यपाल स्वयं इन प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं।''

प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले शहर की विभिन्न मुख्य सड़कों और अन्य महत्वपूर्ण इलाकों को नया रंग-रूप दिया गया है।

यह भी पढ़ें | बजट 2023: केजरीवाल बोले महंगाई वाला बजट,दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय










संबंधित समाचार