Gadar डायरेक्टर ने की अगली फिल्म 'वनवास' की घोषणा, ये स्टार आएंगे नजर

डीएन ब्यूरो

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2' के तहलका मचाने के बाद अब निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म 'वनवास' की घोषणा की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फिल्म 'वनवास' की घोषणा
फिल्म 'वनवास' की घोषणा


मुंबई: 'गदर' और 'गदर 2' जैसी हिट फिल्म देने वाले मशहूर डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) अब एक बार फिर नई फिल्म के साथ शानदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। दशहरे के पावन मौके पर जी स्टूडियो ने अपकमिंग फिल्म 'वनवास' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है, जिसकी कहानी जज्बात की है, अपनों के विश्वास की है।

अनिल शर्मा ने शेयर किया वीडियो

अनिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर करते हुए वनवास का अनाउंसमेंट (Announcement) किया। इस वीडियो में राम राम गीत भी शामिल है, जो फैन्स को काफी आकर्षित कर रहा है। इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया, 'परिवार के लिए एक पारिवारिक फिल्म, वनवास। आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें | Vanvaas Trailer Out: अनिल शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, ये स्टार्स आएंगे नजर

'रामायण और वनवास एक अलग ही कहानी'
'वनवास' के बारे में अनिल शर्मा ने कहा, "रामायण (Ramayan) और वनवास (Vanvaas) एक अलग ही कहानी है, जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिलाते हैं। कलयुग का रामायण, जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास।"

ये स्टार आएंगे नजर

फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन इस बात का ऐलान जरूर कर दिया गया है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में जल्द ही दस्तक देगी। इस फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma), सिमरत कौर, राजपाल यादव, खुशबू सुंदर जैसे स्टार नजर आएंगे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी स्टूडियोज (Zee Studios) पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें | जब लड़कों ने की परिणीति की स्कर्ट उठाने की कोशिश,जानिए क्या है पूरा मामला...

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार