Crime in Bihar: अपराधियों ने दिन-दहाड़े क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर को गोलियों से भूना
बिहार में अपराधियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस से बेखौफ अपराधी दिन-दहाड़े लोगों का खून कर रहे हैं। हाल ही में कुछ अपराधियों ने एक डॉक्टर पर गोलियां चलाई हैं, जिससे वहां के लोगों में आक्रोश है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
सुपौल: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि वो कोई भी अपराध करते समय पुलिस का डर तक नहीं रहता है। गुरुवार को दिन-दहाड़े कुछ बदमाशों ने एक डॉक्टर के क्लिनिक में घुसकर उसे गोली मार दी। इस घटना के बाद से लोगों में गुस्सा और आक्रोश है। लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
Bihar: सुपौल में बुराड़ी जैसी दर्दनाक घटना, एक ही परिवार के 5 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या
घटना सुपौल के जदिया थाना स्थित हनुमान चौक की है। जहां तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने गुरुवार को क्लिनिक में घुसकर प्रसिद्ध होम्योपैथ डॉ. तारणी मेहता पर गोलियां चला दी। इसके बाद वो सभी लोग फरार हो गए। गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: भीड़ के सामने गिड़गिड़ाती रही नाबालिग लड़की, फिर भी समाज के ठेकेदारों ने जबरन भरवा दी मांग
इस घटना के बाद पुलिस पर सवाल उठाते हुए वहां के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। लोगों ने अपराधियों को जल्द से जल्द से पकड़ने की मांग की है। बढ़ती भीड़ और जनाक्रोश को देखते हुए किसी तरह त्रिवेणीगंज के डीएसपी ने लोगों को समझाया।