Fraud: उत्तर प्रदेश में सस्ते में सोना देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन जालसाज गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

डीएन संवाददाता

संगठित गिरोह द्वारा भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर सस्ते में सोना देने के बहाने धन उगाही करना व पुलिस का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर जालसाजी करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


महराजगंजः पुलिस ने सोमवार को भोलेभाले लोगों को झांसे में लेकर सस्ते में सोना देने के बहाने धन उगाही करना व पुलिस का फर्जी पहचान पत्र बनाकर जालसाजी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 

पुलिस ने बताया कि सुनील पाण्डेय पुत्र सन्तोष पाण्डेय निवासी ग्राम बांसपार पोस्ट पिपरौली, थाना गीडा, जिला गोरखपुर व उनके साथी विकास सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मल्हिपुर, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर को चण्डीथान नौतनवां के पास से कम मूल्य में सोना देने का झांसा देकर पकड़े गए अभियुक्तों ने ढाई लाख रूपये नकद और दो मोबाइल सेट ठग लिये। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: पोखरे में युवती का शव मिलने से मचा कोहराम, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वादी विकास सिंह व उनके साथियों की तहरीर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम ने नौतनवां स्थित रेलवे अण्डर पास पुल के नीचे से घटना में नामित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नकली पुलिस पहचान के दस्तावेज भी बमराद किए गए हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता .
बबलू पुत्र नथुनी सोनार निवासी धोववल मुसहरी थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार, संजय कुमार चौरसिया पुत्र मोलहु निवासी बकइनिया हरैया थाना कोल्हुई, असरफ पुत्र अजीज निवासी बैरवा बनकटवा थाना नौतनवां महराजगंज निवासी है। पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से 43 हजार रूपये नकद व नकली पुलिस पहचान प़त्र के दस्तावेज भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: पशुचिकित्सा अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, कमरे में मिली लाश










संबंधित समाचार