छात्र नेता विशाल सिंह हत्याकांड: तीन आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, देवरिया पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
विशाल सिंह हत्याकांड में देवरिया पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

देवरिया: चर्चित छात्र नेता विशाल सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में की गई। जिससे अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
देशभर में गूंजा था विशाल सिंह हत्याकांड
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीते 16 नवंबर 2024 को देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के गांव हौलीबलिया निवासी छात्र नेता विशाल सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर करणी सेना समेत कई संगठनों ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किए और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें |
शर्मनाक! देवरिया में चाचा ने किया भतीजी के साथ बड़ा कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट के तहत तीनों आरोपी जेल में
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी फिलहाल देवरिया जिला कारागार में बंद हैं। जिन तीन अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें रजा उर्फ राजा खान पुत्र इदरीश निवासी घोसी पुरवा जंगल मातादीन थाना शाहपुर गोरखपुर, फैज रैनी पुत्र फजल निवासी जेल बाईपास जंगल मातादीन थाना शाहपुर गोरखपुर और राहुल अली उर्फ रहीमुल पुत्र वाहिद अली निवासी रानीपुर भिटहा थाना बांसगांव गोरखपुर आरोपी है।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
यह भी पढ़ें |
Deoria: पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारे गिरफ्तार, तमंचा व पिस्टल बरामद
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी हालत में अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। जिससे अपराध पर लगाम लगाई जा सके।