Sikkim: सिक्किम विधानसभा के नये स्पीकर के रूप में नियुक्त हुए अरुण कुमार उप्रेती
अरुण कुमार उप्रेती सिक्किम विधानसभा के नये स्पीकर चुने गये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गंगटोक: अरुण कुमार उप्रेती सिक्किम विधानसभा के नये स्पीकर चुने गये हैं।अरिथांग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक श्री उप्रेती ने श्री पवन कुमार चामलिंग को छोड़कर उपस्थित 31 विधायकों में से 30 मत प्राप्त किये।
यह भी पढ़ें |
Bihar Politics: बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी हटाये गये, तीन MLA ने बदला पाला, नीतीश का फ्लोर टेस्ट परिणाम जल्द
चामलिंग मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे।श्री उप्रेती गत 16 अगस्त को पूर्व स्पीकर एलबी दास के इस्तीफे के बाद राज्य विधानसभा के 11वें स्पीकर हैं।सिक्किम विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार से यहां शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: जानिये, राजस्थान मामले पर सुप्रीम कोर्ट का यह महत्वपूर्ण फैसला, हाई कोर्ट का फैसला कल
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधायकों की अयोग्यता पर आया ये फैसला, जानिये क्या बोले विधानसभा स्पीकर
मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने 35972.27 रूपयों के अनुदान की पहली अनुपूरक मांगे पेश की है , जिस पर आज चर्चा की जायेगी। इसके साथ ही, संशोधन विधेयकों समेत प्रस्तुत 12 विधेयकों पर भी चर्चा की जायेगी।(वार्ता)