Gas Pipeline Blast: दिल्ली के बुराड़ी में निर्माणाधीन गैस पाइपलाइन में धमाका, तीन श्रमिक घायल
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में सुरक्षित शहर परियोजना (सेफ सिटी प्रोजेक्ट) के तहत खुदाई कर रहे तीन श्रमिक उस वक्त झुलस गए जब उनसे एक गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में सुरक्षित शहर परियोजना (सेफ सिटी प्रोजेक्ट) के तहत खुदाई कर रहे तीन श्रमिक उस वक्त झुलस गए जब उनसे एक गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि सुरक्षित शहर परियोजना से संबंधित एक ठेकेदार के श्रमिकों ने खुदाई करते समय इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की एक पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में वेल्डिंग करने वाले तीन श्रमिक झुलस गए और पाइपलाइन को भी नुकसान पहुंचा है। श्रमिकों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें |
Crime In Delhi : बुराड़ी में स्कूल के पास लड़की पर तेजाब फेंकने वाला नाबालिग पकड़ा गया
उन्होंने बताया कि इसके बाद आईजीएल के अभियंताओं को पाइपलाइन की मरम्मत के लिए बुलाया गया। हालांकि तीन लोगों ने उन्हें मरम्मत करने से रोक दिया जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामले को सुलझाया।
पुलिस के अनुसार, यह आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों ने आईजीएल के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की थी। हालांकि बाद में मरम्मत कार्य पूरा हो गया।
कलसी ने बताया कि आईजीएल के कर्मचारी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), 341 (गलत तरीके से रोकने), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानिये विवाद की ये मामूली वजह
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अप्रैल में दिल्ली पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए अगस्त तक सुरक्षित शहर परियोजना को चालू करने का निर्देश दिया था।