गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स ने बेड़े में शामिल की नई कंटेनर ट्रेन

डीएन ब्यूरो

लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स लिमिटेड (जीडीएल) ने अपने बेड़े में उच्च क्षमता वाली एक नई कंटेनर ट्रेन शामिल की है। कंपनी की अगले साल मार्च तक ऐसी दो और ट्रेन लाने की योजना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स ने बेड़े में शामिल की नई कंटेनर ट्रेन
गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स ने बेड़े में शामिल की नई कंटेनर ट्रेन


मुंबई:  लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स लिमिटेड (जीडीएल) ने अपने बेड़े में उच्च क्षमता वाली एक नई कंटेनर ट्रेन शामिल की है। कंपनी की अगले साल मार्च तक ऐसी दो और ट्रेन लाने की योजना है।

जीडीएल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी के पास कुल 34 कंटेनर ट्रेन होंगी।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रेम किशन गुप्ता ने कहा, ‘‘ हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के मकसद से सतत वद्धि और नवाचार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बेड़े का विस्तार और अंतिम छोर तक संपर्क साधने के लिए हमारे नेटवर्क का रणनीतिक इस्तेमाल, हमारी इस यात्रा में महत्वपूर्ण कदम है। ’’

जीडीएल के देश भर में 10 कंटेनर डिपो और मालवाहक स्टेशन हैं। अपनी सुविधाओं और समुद्री बंदरगाहों के बीच परिवहन के लिए उसके पास 560 से अधिक ट्रेलर और 32 ट्रेन हैं।

यह भी पढ़ें | सेंसेक्स में 28.26 अंकों की तेजी

 










संबंधित समाचार