Gautam Buddha Nagar: घर में सो रहे चाचा-भतीजे पर फावड़े से हमला, एक की मौत दूसरा घायल, जानें पूरा मामला
गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर पुलिस थाना क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव में बृहस्पतिवार की सुबह एक मकान में दो लोग लहुलुहान अवस्था में मिले। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर पुलिस थाना क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव में बृहस्पतिवार की सुबह एक मकान में दो लोग लहुलुहान अवस्था में मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर जब पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति की मौके हो चुकी थी जबकि दूसरे को अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
गोकशी के चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस उपयुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बल्लूखेड़ा गांव में रहने वाले रामकुमार (55) और विक्रमादित्य (45) को अज्ञात बदमाशों ने फावड़े से हमला करके लहूलुहान कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि विक्रमादित्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक ,एक की मौत
सिंह ने बताया पुलिस इस मामले में आपसी रंजिश और अवैध संबंध के कोण से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना के संबंध में कुछ अहम सुराग मिले हैं।
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं और मामले की जांच जारी है।