जानिये, इजरायल और फिलीस्तीन के लड़ाकों के बीच चली हिंसा के बाद की ताजा स्थिति

डीएन ब्यूरो

इजरायल और फिलीस्तीन के लड़ाकों के बीच तीन दिनों तक चली हिंसा के बाद संघर्षविराम लागू हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

संघर्षविराम लागू
संघर्षविराम लागू


गाजा:  इजरायल और फिलीस्तीन के लड़ाकों के बीच तीन दिनों तक चली हिंसा के बाद संघर्षविराम लागू हो गया है। मई 2021 में 11 दिनों के संघर्ष के बाद हाल में भड़के संघर्ष में 15 बच्चों समेत 43 लोग मारे गये हैं।

यह भी पढ़ें: इजराइल ने बीच रास्ते में ध्वस्त किया हिज्बुल्लाह का ड्रोन, लेबनान से लॉन्च हुआ था ड्रोन

यह भी पढ़ें | अमेरिका ने इजरालय और फिलीस्तीन की यात्रा करने वालों को किया अलर्ट

यह भी पढ़ें: इजरायल आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए कोविड जांच की अब आवश्यकता नहीं

फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीयूJ) के विद्राहियों ने कहा कि मिस्र के मध्यस्थों की पहल पर वार्ता के बाद स्थानीय समयानुसार रात 23.30 बजे से संघर्ष विराम लागू कर दिया गया।इजरायल के प्रधान मंत्री यायर लैपिड के कार्यालय ने संघर्षविराम की पुष्टि की है।  (वार्ता)

यह भी पढ़ें | और नई इबारत लिखने इजरायल के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी










संबंधित समाचार