स्मार्ट सिटी मिशन की अवधारणा को नियमित परियोजनाओं में लागू कर रहा है जीसीसी: आयुक्त राधाकृष्णन
तमिलनाडु के अवर मुख्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा है कि केंद्र के ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ की अवधारणा को ग्रेटर चेन्नई नगर निगम की, अन्य वित्तपोषण स्रोतों के माध्यम से संचालित नियमित परियोजनाओं में भी लागू किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चेन्नई: तमिलनाडु के अवर मुख्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा है कि केंद्र के ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ की अवधारणा को ग्रेटर चेन्नई नगर निगम की, अन्य वित्तपोषण स्रोतों के माध्यम से संचालित नियमित परियोजनाओं में भी लागू किया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रेटर चेन्नई नगर निगम (जीसीसी) के आयुक्त का कार्यभार भी संभाल रहे राधाकृष्णन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर लोगों के बीच बहुत उत्साह है और इसलिए इसमें सहभागिता अधिक है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अन्य स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और क्षेत्रों से बहुत कुछ सीखते हैं। इसलिए हमने इस अवधारणा को अपनी परियोजनाओं में भी लागू किया है।’’
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने पहले 20 स्मार्ट शहरों में चेन्नई को भी चुना था।
यह भी पढ़ें |
सरकार के महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन पर जानिये संसदीय समिति की बड़ी टिप्पणी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने 25 जून, 2015 को ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ लागू किया था और इसके तहत जनवरी 2016 से जून 2018 के बीच दो चरणों में पुनर्विकास के लिए 100 शहरों का चयन किया गया था।
राधाकृष्णन ने कहा कि शहरों को एक दूसरे से सीखकर अपनी नियमित परियोजनाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं को लागू करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे केवल एक कार्यक्रम की तरह लागू नहीं कर रहे जो हमारी परियोजनाओं के लिए केंद्र द्वारा 1000 करोड़ रुपये के आवंटन तक सीमित है, बल्कि हम इस अवधारणा को अन्य परियोजनाओं में भी लागू कर रहे हैं जिन्हें हम अन्य वित्तपोषण स्रोतों के माध्यम से संचालित कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि ‘हेल्थ वॉक ट्रैक’ जैसे नियमित कार्यक्रमों में भी स्मार्ट सिटी मिशन की अवधारणा की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें |
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इतनी सारी परियोजनाएं, देखें पूरी प्रोजेक्ट लिस्ट
चेन्नई में इस महीने की शुरुआत में तोक्यो से प्रेरित आठ किलोमीटर लंबा ‘हेल्थ वॉक ट्रैक’ बनाया गया था जो लोगों में सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की तमिलनाडु सरकार की पहल का हिस्सा है।
राधाकृष्णन ने कहा कि विश्व बैंक की एक योजना के तहत राज्य सरकार शहर में पैदल चलने से जुड़ी अनेक गतिविधियों को संचालित कर रही है।
उन्होंने कहा कि चेन्नई में ‘स्मार्ट क्लीनिक’ और ‘स्मार्ट शौचालय’ बनाने की योजना के साथ भी स्मार्ट सिटी मिशन को जोड़ा जा रहा है।