अशोक गहलोत ने हेगड़े के बयान की निंदा की
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता अनंत हेगड़े के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने 'महात्मा गांधी के उपवास व सत्याग्रह को ड्रामा' बताया था।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता अनंत हेगड़े के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने 'महात्मा गांधी के उपवास व सत्याग्रह को ड्रामा' बताया था।
यह भी पढ़ें: मेरे सवालों से डरने की बजाय युवाओं के जवाब दें सीतारमण: राहुल
गहलोत ने ट्वीट किया है कि भाजपा सांसद का बयान निंदनीय है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
BJP MP’s statement is condemnable. BJP leaders can afford to call freedom movement a drama only because they nvr fought for India’s independence & nvr made any sacrifices. Such statements reveal their true mindset that they use Gandhiji’s name just for show & hv no regard for him https://t.co/th9EJbNneU
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 3, 2020
गहलोत ने लिखा, “भाजपा नेता देश के स्वाधीनता आंदोलन को ड्रामा कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में न तो भाग लिया और न ही कोई बलिदान किया।”
यह भी पढ़ें: विपक्षी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात...
यह भी पढ़ें |
Rajasthan Politics: गहलोत सरकार पर फिर मंडराया खतरा, भाजपा ने किया कल अविश्वास प्रस्ताव का ऐलान
गहलोत के अनुसार, ‘‘इस तरह के बयान उनकी वास्तविक सोच को दर्शाते हैं कि वे गांधीजी के नाम का इस्तेमाल केवल दिखाने के लिए करते हैं। वास्तव में उनके मन में गांधी जी के लिए कोई श्रद्धा नहीं है।’’ (भाषा)