21 साल बाद इतिहास दोहराने को तैयार मुंबई, जस्टिन बीबर का म्यूजिक कॉन्सर्ट आज

डीएन संवाददाता

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का म्यूजिक कॉन्सर्ट आज मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में होने वाला हैं। इस कॉनसर्ट को परफॉर्म करने के लिए जस्टिन अपने 25 डांसर्स के साथ आएंगे।

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर


मुंबई: भारत पहुंचे पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का आज मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में म्यूजिक कॉन्सर्ट होने वाला हैं। ठीक ऐसा ही 21 साल पहले हुआ था जब डांसिंग और सिंगिग के बेताज बादशाह माइकल जैक्सन मुंबई आए थे। 1 नवंबर 1996 को माइकल जैक्सन ने मुंबई में पहली बार कंसर्ट किया था।

जस्टिन बीबर के इस शो को देखने के लिए पूरे देश से लोग मुंबई पहुंच चुके हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीबर को लाइव देखने के लिए तकरीबन 45 हजार से ज्यादा लोगों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है और वहीं जस्टिन की सुरक्षा की जिम्मेदारी अभिनेता सलमान खान के अंगरक्षक शेरा को दी गई हैं।

यह भी पढ़ें | जस्टिन बीबर के शो में आलिया भट्ट, श्रीदेवी और अक्षय कुमार का धमाका..

जस्टिन की फैन फॉलोइंग को देखते हुए उनके कॉन्सर्ट के लिए बहुत कड़े सुरक्षा इंतेजाम किए गए हैं। नवी मुंबई पुलिस ने 23 वर्षीय ग्रैमी अवॉर्ड विजेता कनाडाई पॉप स्टार के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। इसमें ड्रोन से निगरानी रखे जाने के इंतजाम भी किए गए हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराल ने कहा कि इस लाइव शो के लिए 45,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और आपातकालीन आपदा प्रबंधन के लिए करीब 500 पुलिसकर्मी और 25 अधिकारी तैनात किए जाएंगे। स्टेडियम के अंदर पुलिस सादे कपड़ों में होगी। कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें | 75 हजार रुपए की टिकट गरीब बच्चों को मुफ्त में देंगे जस्टिन बीबर

संगीत के मुख्य कार्यक्रम से पहले बम संसूचन और बम निरोधक दस्ते द्वारा पूरे स्टेडियम की जांच की जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान ड्रोन में लगे कैमरे कार्यक्रम स्थल की लाइव फीड पुलिस कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएंगे।

आयोजकों ने करीब 15,000 आसपास पार्किंग स्लॉट्स की व्यवस्था की है। साथ ही स्टेडियम तक लोगों को पहुंचाने तथा उन्हें यहां से ले जाने के लिए शटल सेवा की शुरुआत भी की है।
 










संबंधित समाचार