गाजीपुर: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े टेंट हाउस व्यवसायी की दुकान पर की फायरिंग
यूपी के गाजीपुर में गुरुवार को बेखौफ बदमाशों ने सरेआम फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) में बदमाश (Miscreants) बेखौफ हैं। वे खुलेआम अपराध (Crime) की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के बसनियाँ चट्टी के पास आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े टैंट हाउस की दुकान पर फायरिंग (Firing) की। बदमाशों का फायरिंग का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने घटनास्थल पर खोखा और जिंदा कारतूस (Cartridge) भी बरामद किया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात थाना भांवरकोल के बसनियाँ चट्टी (Basaniya Chatti of Bhanvarkol police station) के पास की है।
यह भी पढ़ें |
Ghazipur Landfill Fire: दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, जहरीले धुंए से लोग परेशान, बीजेपी ने AAP को घेरा
जानकारी के अनुसार टेंट व्यवसाई की दुकान पर दो दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े फायरिंग की। और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
दो दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग
टेंट हाउस के संचालक शुभम कुमार सिंह पटेल ने बताया कि12 सितंबर को दिन में वे अपनी दुकान पर थे। इसी दौरान उन्हीं के गांव सियाडी का संदीप यादव अपने दो दर्जन साथियों के साथ हथियार से लैस होकर आया और उनको गाली देते हुए फायरिंग और पेट्रोल बम फेंक लेकिन उन्होंने अपने टेंट हाउस के शटर को बंद कर दिया था जिससे उनकी जान माल बच गई।
शुभम कुमार सिंह के चचेरे भाई विकास कुमार सिंह पटेल ने कहा कि वे हमलावरों से अपनी जान बचाकर भाग गए। उन्होंने कहा कि दबंग संदीप यादव और उसके साथियों के हमले में हम बाल बाल बचे।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली बनी Crime Capital, 24 घंटे में 3 जगह ताबड़तोड़ फायरिंग
एसपी का बयान
मामले पर एसपी ग्रामीण बलवंत ने बताया है कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पुहंची। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है। एसपी ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। मामले की जांच हो रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस ने बताया कि मौके से सीसीटीवी फुटेज के साथ पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान भी ले लिया है।