यूपी में अंग्रेजों के जमाने की दीवार गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत
गाजीपुर में अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए नील गोदाम की दीवार ढ़हने से चार युवकों की उसके नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिए उस दीवार के बारे में
गाजीपुर: जिले के भंवरी महेरल्लीपुर गांव में अंग्रेजों के जमाने में बने नील गोदाम की दीवार आज पूर्वाह्न अचानक गिर जाने के कारण, मलबे में दबकर चार युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: सात साल की मासूम लड़की से हैवानियत, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
पुलिस ने बताया कि बैरियापुर गांव के धर्मेंद्र बिंद (21), उमेश बिंद (19), रमेश बिंद (22), अच्छे बिंद (23) और गुड्डू बिंद (21) भंवरी गांव में जर्जर हो चुके नील गोदाम के अवशेष देखने गये थे। पांचों मित्र गोदाम में बैठकर बातचीत कर रहे थे कि गोदाम की पुरानी दीवार भरभरा कर गिर गयी।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: गंगा नदी में नहा रहे दोस्त को बचाने में डूबे तीन छात्र.. मौत
यह भी पढ़ें |
दर्दनाक हादसा: गंगा नदी में नहा रहे दोस्त को बचाने में डूबे तीन छात्र.. मौत
पुलिस ने बताया कि ढही दीवार के मलबे से धर्मेन्द्र, उमेश, रमेश और अच्छे के शव मिले। गुड्डू की हालत गंभीर है। उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।