गुलाम नबी आजाद के बेटे सक्रिय राजनीति में शामिल हुए

डीएन ब्यूरो

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के बेटे सद्दाम नबी आजाद सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए हैं।

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


श्रीनगर: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के बेटे सद्दाम नबी आजाद सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए हैं। पार्टी के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

सद्दाम (41) को उनके पिता तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रविवार को निगीन क्लब में पार्टी के युवा सम्मेलन में देखा गया।

यह भी पढ़ें | अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जानिये क्या बोले आजाद

उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ मंच साझा किया लेकिन सम्मेलन को संबोधित नहीं किया। वह कश्मीर घाटी में पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे।

पेशे से कारोबारी सद्दाम दो भाई-बहनों में बड़े हैं। वह इंग्लैंड में पढ़े हैं। उनकी बहन सोफिया नबी आजाद ने पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: मुफ्ती सईद के मकबरे पर पहुंचे आजाद, दरवाजे पर लगा मिला ताला, बाहर से ही पढ़ा फातेहा

पार्टी नेताओं ने कहा कि सद्दाम राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और जम्मू कश्मीर पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

 










संबंधित समाचार