Chinmayanand Case: यौन पीड़िता छात्रा की हाईकोर्ट से जमानत हुई मंजूर

डीएन संवाददाता

चिन्मयानंद प्रकरण में रंगदारी आरोप में जेल में बंद दुष्कर्म पीड़िता को हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

यौन पीड़िता छात्रा
यौन पीड़िता छात्रा


शाहजहांपुर: चिन्मयानंद प्रकरण में रंगदारी आरोप में जेल में बंद दुष्कर्म पीड़िता को बुधवार हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई है। छात्रा की जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट में अधिबक्ता देवा सिद्दीकी व रवि किरण जैन की लम्बी बहस के बाद जमानत मंजूर कर ली गई। 

दरअसल चिन्मयानंद प्रकरण में चिन्मयानंद ने छात्रा पर पांच करोड़ की रंगदारी का आरोप लगाया था। इसी मामले में एसआईटी ने छात्रा को 25 सितंबर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। 

यह भी पढ़ें | रेप मामले में स्वामी चिन्मयानंद को मिली ज़मानत

यह भी पढ़े: यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की की बरामदगी पर बयान आया सामने 

छात्रा के अधिबक्ता कलविंदर सिंह ने बताया कि छात्रा की ओर से आज हाई कोर्ट में अधिबक्ता देवा सिद्दीकी व रवि किरण जैन की काफी जिरह हुई। जिसके बाद छात्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली गई। 

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: दुष्कर्म के आरोपी की न्यायालय ने खारिज की जमानत अर्जी, अपहरण कर किया था रेप

वही यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद के फैसले को हाईकोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है। उस पर अभी फैसला आना बाकी है। चिन्मयानंद 20 सितम्बर से जेल में बंद है।










संबंधित समाचार