एम्स के कैंपस में मरीजों की संख्या देखते हुए पांच और ओपीडी शुरू हाेंगी इस दिन से
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मस्जिद मोठ स्थित नए भवन में 16 मॉर्च से पांच और विभागों की ओपीडी शुरू हो जाएगी।
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मस्जिद मोठ स्थित नए भवन में 16 मॉर्च से पांच और विभागों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। इन ओपीडी में यूरोलॉजी ,रेमेटोलॉजी, हेप्टोलॉजी ,एनेस्थीसिया, और प्लमोनरी विभाग के अलावा रेडियोलोजी, डायगनाेस्टिक और लैब मेडिसिन विभाग शामिल है। एम्स के प्रवेश द्वार एक से लोगों के लिए मुफ्त शटल सेवा मिलेगी और मरीज उस नए भवन में जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली
यह भी पढ़ें |
Lalu Yadav: दिल्ली AIIMS में भर्ती RJD प्रमुख लालू यादव की सेहत में सुधार, ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट
ओपीडी चौथी और पांचवी मंजिल पर होगी जबकि लैब, रेडियोलोजी और डायगनोस्टिक विभाग बेसमेंट में होंगे। भूतल पर मरीजों के लिए कैंटीन होंगी । पूरा भवन वातानुकूलित होगा और इसमें कुल 260 कमरे होंगे। भवन में दिव्यांगों के लिए सब सुविधा होगी और मरीजों के लिए 9 लिफ्ट भी होंगी। (वार्ता)