गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म सामारोह में 14 प्रसिद्ध फिल्में खुले आसमान के नीचे दिखायी जायेंगी

डीएन ब्यूरो

14 well-known films will be shown under the open sky at Goa International Film Festival

अंतराष्ट्रीय
अंतराष्ट्रीय


नई दिल्ली: गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में ‘चलती का नाम गाड़ी’ और ‘पड़ोसन’ समेत 14 फिल्में खुले आसमान के नीचे दिखायी जायेंगी। ये फिल्में 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म सामारोह सिनेमा का आनंद थीम के तहत दो स्थानों पर दिखायी जायेंगी।

यह भी पढ़ें: दीपिका से ये खास चीज सीख रहे हैं रणवीर 

यह भी पढ़ें | Energy conservation: ऊर्जा संरक्षण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन Aangan शुरू

इक्कीस नवंबर से 27 नवंबर तक ये फिल्में पणजी के मीरामार बीच पर दिखाई जायेंगी। कोई भी व्यक्ति बिना किसी पंजीकरण के यह फिल्म नि:शुल्क देख सकता है। जॉगर पार्क में 1958 की फिल्म चलती का नाम गाड़ी,1968 की पड़ोसन,1994 की अंदाज अपना-अपना, 2000 की फिल्म हेरा-फेरी, 2013 की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस, 2018 की बधाई हो और 2019 की फिल्म टोटल धमाल दिखाई जायेंगी।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने किया प्रधानमंत्री का शुक्रिया

यह भी पढ़ें | मोमोता से हारे प्रणीत, भारतीय चुनौती भी खत्म

मीरामार बीच पर उरी,गली ब्वाय, सुपर 30 के अलावा मराठी फिल्म आनंद गोपाल, गुजराती फिल्म हेलारो, तेलुगू फिल्म एफ-2 और कोकडी फिल्म नेचोम इया कम्पासर दिखाई जायेगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार