गोदरेज एंड बॉयस ने पटना के पास 'गैस-रोधित उपकेंद्र' शुरू किया

डीएन ब्यूरो

गोदरेज समूह की कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने बिहार के नौबतपुर और जक्कनपुर कस्बों में 'गैस-रोधित उपकेंद्र' (जीआईएस) शुरू किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गोदरेज एंड बॉयस ने शुरू किया पटना के पास 'गैस-रोधित उपकेंद्र' (फाइल फोटो)
गोदरेज एंड बॉयस ने शुरू किया पटना के पास 'गैस-रोधित उपकेंद्र' (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: गोदरेज समूह की कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने बिहार के नौबतपुर और जक्कनपुर कस्बों में 'गैस-रोधित उपकेंद्र' (जीआईएस) शुरू किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि इस उपकेंद्र को गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड की कारोबार इकाई 'पावर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रिन्युएबल एनर्जी' (पीआईआरई) ने चालू किया है।

यह भी पढ़ें | पटना: फागू चौहान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

बयान के मुताबिक, "यह उपकेंद्र दोनों कस्बों को राज्य स्तरीय ग्रिड से पारेषण लाइन के जरिये जोड़ेगा। इससे पटना जिले में 1000 एमवीए की ट्रांसमिशन क्षमता के साथ विश्वसनीय गुणवत्ता वाली बिजली की आसान पहुंच होगी।"

कंपनी के मुताबिक, यह बिहार का पहला 400किलो वोल्ट का पहला जीआईएस उपकेंद्र है। यह क्षेत्र में उभरते औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों के लिए विश्वसनीय बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। (भाषा)

यह भी पढ़ें | भोला सिंह हत्याकांड में बिहार के बाहुबली MLA अनंत सिंह का नाम आया सामने, सुपारी देते हुए ऑडियो हुआ वायरल










संबंधित समाचार