Bullion Market: सोना हुआ महंगा, चांदी के दामों में गिरावट, जानिए सर्राफा बाजार में नई कीमत का ताजा अपडेट
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 440 रुपये के उछाल के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 440 रुपये के उछाल के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें |
सोना हुआ महंगा, चांदी के दामों में भी उछाल, जानिए सर्राफा बाजार का ताजा हाल
हालांकि, चांदी की कीमत 360 रुपये की गिरावट के साथ 74,240 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 440 रुपये की तेजी के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।’’
यह भी पढ़ें |
सोना हुआ मजबूत, चांदी भी उछली, जानिए सर्राफ़ा बाजार में नई कीमतों का ताजा अपडेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,988.80 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 25.01 डॉलर प्रति औंस रही।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष - नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘सुबह के शुरुआती सत्र में सोना लाभ दर्ज करने के बाद स्थिर कारोबार कर रहा है। इसे डॉलर के कमजोर होने से मदद मिली है। हालांकि, निवेशक फेडरल रिजर्व की अगली नीति पहल का आकलन करने के लिए इस सप्ताह और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।