सोना टूटा, चांदी फिसली, जानिये क्या रही कीमतें
विदेशों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 480 रुपये के नुकसान के साथ 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![सोना 480 रुपये टूटा, चांदी 345 रुपये फिसली](https://static.dynamitenews.com/images/2023/03/22/gold-broke-silver-slipped-know-what-were-the-prices/641afe05153a9.jpg)
नयी दिल्ली: विदेशों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 480 रुपये के नुकसान के साथ 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चांदी की कीमत भी 345 रुपये की गिरावट के साथ 68,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
यह भी पढ़ें |
सोना टूटा और चांदी फिसली, जानिये ताजा कीमतें और सर्राफा बाजार का हाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 480 रुपये की गिरावट के साथ 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,939 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव नुकसान के साथ 22.34 डॉलर प्रति औंस पर था।
एशियाई कारोबार के घंटों में सोमवार को कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट रही।
यह भी पढ़ें |
Bullion Market: सोना 110 रुपये टूटा, चांदी में 550 रुपये की गिरावट,देखें आज का भाव
गांधी ने कहा कि अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर को लेकर निर्णय पर है। फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा बुधवार को आना है।
गांधी ने कहा कि पिछले दो सत्रों में कॉमेक्स में सोने की कीमत 2,010 डॉलर प्रति औंस के अपने हालिया उच्चस्तर से तीन प्रतिशत से अधिक गिर गई हैं, क्योंकि बैंकिंग संकट का डर कम हो गया था और बुधवार को बाद में फेडरल रिजर्व नीति के परिणाम से पहले निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को कम कर दिया।