सोना 1,025 रुपये की छलांग के साथ रिकॉर्ड उच्चस्तर पर, चांदी 1,810 रुपये मजबूत
मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1,025 रुपये के उछाल के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1,025 रुपये के उछाल के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,055 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 1,810 रुपये के उछाल के साथ 73,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
यह भी पढ़ें |
Gold Price: सोना टूटा, चांदी में भी गिरावट दर्ज, जानिये क्या हैं कीमतें
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,025 रुपये की तेजी के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में सोने का भाव अपने ताजा सर्वकालिक उच्चस्तर यानी 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 2,027 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 24.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें |
सोना चला तेज, चांदी में गिरावट, जानिये सर्राफा बाजार का ताजा हाल
अमेरिकी रोजगार के आंकड़े अनुमान से कहीं कम रहने के बीच कॉमेक्स में सोने की कीमतों में बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में तेजी आई और इसमें मार्च, 2022 के बाद से 1.80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
गांधी ने कहा कि इसके अतिरिक्त अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड आय में गिरावट आई है जिससे सर्राफा कीमतों में तेजी आई।