Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में 200 रुपये का उछाल

डीएन ब्यूरो

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोने और चांदी की कीमतों में 200 रुपये का उछाल
सोने और चांदी की कीमतों में 200 रुपये का उछाल


नयी दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: अलीपुर में एसयूवी ने सड़क किनारे खड़े टेम्पो को मारी टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल 

चांदी की कीमत भी 200 रुपये की मजबूती के साथ 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

यह भी पढ़ें | Gold Silver Price Today: बजट के बाद सोने-चांदी में आई तेजी, जानिए आज के भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंस मामलों के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेश में सोने की कीमतों में मजबूती के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 200 रुपये बढ़कर 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, रंग बदलने में गिरगिट को दे सकते हैं कड़ी टक्कर 

वैश्विक बाजारों में सोना पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 डॉलर की बढ़त के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

परमार ने कहा कि मिले-जुले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद सोने की कीमतें बढ़ीं, जिससे डॉलर थोड़ा नीचे चला गया, जबकि जोखिम की भावना मजबूत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | Gold-Silver price today: सोना अपरिवर्तित, चांदी 400 रुपये मजबूत

चांदी की कीमत भी मामूली तेजी के साथ 22.78 डॉलर प्रति औंस पर थी।

परमार ने कहा कि व्यापारियों का मानना है कि पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक चिंताओं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती में देरी की संभावना के बीच निकट भविष्य में सोने में तेजी आ सकती है।










संबंधित समाचार