Gold Silver Price Today: सोने में 230 रुपये की गिरावट, चांदी 400 रुपये फिसली

डीएन ब्यूरो

विदेशी बाजारों में नरम रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 230 रुपये की गिरावट के साथ 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोने-चांदी की कीमत
सोने-चांदी की कीमत


नयी दिल्ली: विदेशी बाजारों में नरम रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 230 रुपये की गिरावट के साथ 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,400 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 78,800 रुपये प्रति किलो पर थी।

यह भी पढ़ें | Gold Silver Price Today: सोने में 300 रुपये की तेजी, चांदी 400 रुपये मजबूत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,059 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 23.60 डॉलर प्रति औंस रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में आई मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेज बढ़ोतरी के बाद सोने की कीमतों पर दबाव आया।’’

जिंस बाजार में सोना हाजिर 2,059 डॉलर प्रति औंस पर रहा। यह वैश्विक बाजारों में पिछले बंद भाव से 14 डॉलर कम है।

यह भी पढ़ें | सोना हुआ और मजबूत, चांदी भी चमकी, जानिये क्या है ताजा कीमतें

गांधी ने कहा कि कारोबारी, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की दिसंबर बैठक का ब्योरा बुधवार को जारी होने वाला है। इसके अलावा अमेरिकी नौकरियों के शुरुआती आंकड़ें जारी होने वाले है। ऐसे में कारोबार आक्रामक सौदों के लिए दांव लगाने संभवत: बचे हैं। एफओएमसी के ब्योरे से नीतिगत दर को लेकर रुख अधिक स्पष्ट हो सकेगा।










संबंधित समाचार