Gold Silver Price Today: सोना 50 रुपये मजबूत, चांदी में 250 रुपये की गिरावट
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 77,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 77,950 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ें |
Bullion Market: सोना 180 रुपये चढ़ा, चांदी 400 रुपये मजबूत,चेक करें लेटेस्ट रेट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में मंगलवार को सोने की कीमतों में थोड़ी तेजी आई और यह 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 50 रुपये अधिक है।
एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध की कीमत 84 रुपये घटकर 62,207 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
हालांकि, एक्सचेंज में चांदी के मार्च अनुबंध की कीमत 172 रुपये उछलकर 74,582 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें |
Gold Silver Price Today: सोना 1,130 रुपये उछला, चांदी ने लगाई 2,350 रुपये की छलांग
वैश्विक बाजारों में सोना बढ़कर 2,026 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.88 डॉलर प्रति औंस रह गई।