मुंबई हवाई अड्डे पर सोना तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार, जानिये कैसे होता था काला कारोबार
राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सक्रिय एक तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सक्रिय एक तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि तस्करी में ट्रांजिट यात्री और हवाई अड्डे के कर्मचारी संलिप्त थे। उन्होंने बताया कि लगभग 2.1 करोड़ मूल्य का 3.35 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
हवाई अड्डों से लगातार सामने आ रहे तस्करी के मामले, अब इस एयरपोर्ट पर पकड़ी गई करोड़ों की हेरोइन
अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ट्रांजिट यात्री को डीआरआई के अधिकारियों ने संदेह होने पर रोका और उसके पास से लगभग 3.35 किलोग्राम सोना जब्त किया।
डीआरआई के मुताबिक भारत सोना की तस्करी करने में शामिल यात्री बैंकॉक से दुबई और अन्य स्थानों की यात्रा करते हैं और यात्रा के दौरान भारत में अल्प विराम (ट्रांजिट) के तहत रुकते हैं।
यह भी पढ़ें |
मुंबई पुलिस ने किया ‘ई-सिगरेट रिफिलिंग सेंटर’ का भंडाफोड़, जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निदेशालय ने बताया कि उक्त यात्री ट्रांजिट के दौरान तस्करी के सोने को हवाई अड्डे पर काम करने वाले कर्मियों को सौंप देते थे जो तस्करी का सोना हवाई अड्डे से बाहर पहुंचाते थे।