युवाओं के लिए सुनहरा मौका.....MPESB ने Group-4 पर निकाली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

डीएन ब्यूरो

MPESB ने ग्रुप 4 की भर्ती के लिए पोस्ट निकाली है, जिसमें 900 से अधिक पदें शामिल है। आगे की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

MPESB ने ग्रुप 4 के लिए निकाली भर्तियां
MPESB ने ग्रुप 4 के लिए निकाली भर्तियां


नई दिल्लीः मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप-4 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया दो दिन पहले यानी 3 मार्च से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक, MPESB ने स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है और इस भर्ती के लिए MPESB ने 966 पद जारी किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च 2025 है और रिटन एग्जाम की तारीख 3 मई रखी है। आइए फिर आपको नौकरी से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में बताते हैं। 

शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास, एक साल का कंप्यूटर डिप्योमा या CPCT परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा हिंदी टाइपिंग में उम्मीदवार की स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए। वहीं, स्टेनोग्राफर की स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें | Govt Jobs: CSBC ने पुलिस कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर जारी की वैकेंसी, अप्लाई विंडो इस दिन से होगी ओपन

भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी। 

क्या होगी चयनित प्रक्रिया ?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, स्टेनोग्राफी टेस्ट और दस्तावेज सत्यपान के आधार पर किया जाएगा। जो इन तीनों परीक्षा में पास हो जाता है उसका चयन किसी एक पद के लिए हो जाएगा। 

कितनी मिलेगी सैलरी ?
हर एक उम्मीदवार के मन में यह सवाल होता है कि नौकरी में हमें कितनी सैलरी मिलेगी। तो बता दें कि MPESB ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 

यह भी पढ़ें | Employment News: नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए बड़ी खबर, BTSC ने 10 हजार से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी

आवेदन करने की फीस 
अगर आप इस पद के लिए इच्छुक हैं तो आपको आवेदन करने के लिए कुछ फीस जमा करनी होगी। जनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 560 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी वालों को 310 रुपए चार्ज करना होगा। 

कैसे करें आवेदन ?
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट  esb.mp.gov.in पर जाएं और ऑनलाइट अप्लाई वाले लिंक को ओपन करें। इसके बाद अपने आपको रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म फील करें। इन सब के बाद फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें। इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास जरूर रख लें।










संबंधित समाचार