गोंडा: पटाखे बनाते समय विस्फोट, 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोंडा जिले में पटाखा बनाते समय बड़ा विस्फोट हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटाखे बनाते समय विस्फोट
पटाखे बनाते समय विस्फोट


गोंडा: जिले में सोमवार को तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर गांव में एक मकान में अचानक पटाखा विस्फोट हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेलसर गांव में एक घर में पटाखा रखा होना बताया जा रहा है। अचानक दोपहर 12 बजे के करीब विस्फोट हो गया। इससे पांच लोग झुलस गए हैं। फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

विस्फोट से इस्तहाक उर्फ लल्लू (30 वर्ष) और आकाश कन्नौजिया (15 वर्ष) की मौत हो गई है। जबकि मुश्ताक और कृष्णकुमार उर्फ छोटू को गंभीर हालत में लखनऊ को रेफर किया गया है। अयाश मोहम्मद का गोंडा मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Accident in Maharashtra: पुणे में बंद धातु इकाई परिसर में बड़ा हादसा, दो लोगों को गई जान

घायल आयूब की मां साबिया ने बताया कि उनके घर में पटाखा नहीं था और न ही वह लोग पटाखा बनाते हैं। कहीं पटाखा लेकर आए थे।

सोमवार की सुबह घर के पास एक पुराने खंडहर नुमा मकान के पास पटाखा दागने आयुब गया था। लेकिन अचानक से बड़ा विस्फोट हो गया और पांचों घायल होकर वहीं गिर गये। साफिया घर में कुछ काम कर रही थी, विस्फोट की आवाज सुनकर दौड़ कर गयी तो पांचों घायलवस्था में जमीन पर पड़े तड़प रहे थे।

एक-एक कर लगातार होते रहे धमाके

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर: पटाखों के गोदाम में जबरदस्त विस्फोट, लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, चार घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की दोपहर बेलसर बाजार में दुकानों पर भीड़ थी। लोग खरीदारी में व्यस्त थे। इसी दौरान विस्फोट के साथ धुआं का गुब्बार उठने लगा, जिससे पूरा गांव दहल गया है। पटाखे इधर-उधर जाकर गिरे। फिर एक-एक कर लगातार विस्फोट होते रहे। लोग कुछ समझ पाते तब तक लोग दुकानों व घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे।

लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो मकान की दीवार ढह गई थी। लोग मलबे के नीचे दबे थे। हम लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला। गांव में कई मकान और क्षतिग्रस्त हुए हैं। बताया जाता है कि इस्तहाक के घर में पटाखा बनाया जा रहा था।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार