Gonda: बृजभूषण सिंह के बेटे और BJP प्रत्याशी करन भूषण के काफिले से गोंडा में बड़ा हादसा, दो युवकों की मौत, दो घायल

डीएन ब्यूरो

गोंडा के करनैलगंज क्षेत्र में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र और कैसरगंज से भाजपा उम्मीदवार करन भूषण के काफिले की गाड़ी से बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

करन भूषण के काफिले से गोंडा में बड़ा हादसा
करन भूषण के काफिले से गोंडा में बड़ा हादसा


गोंडा: जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र और कैसरगंज से भाजपा उम्मीदवार करन भूषण के काफिले की गाड़ी से बड़ा हादसा हो गया। काफिले की गाड़ी की चपेट में आकर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये।

दोनों मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। करनैलगंज पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: गोंडा में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, हादसे में दो की मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी करनैलगंज और करनैलगंज कोतवाल द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।

सड़क हादसा इतना भीषण था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे का परख्च्चे उड़ गए और फॉर्च्यूनर गाड़ी में अंदर बैठे लोगों ने एयरबैग खुलने से किसी तरीके से लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोंडा में मेडिकल छात्र का अपहरण, बहराइच में पिता से फोन पर मांगी गयी 70 लाख की फिरौती

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह अपने गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे। हुजूरपुर जाते समय काफिले में चल रही पुलिस स्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास पहुँचते ही ओवरटेक करने के चक्कर में निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे दो युवकों 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान को रौंद दिया। गाड़ी ने बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय सीता देवी व एक अन्य को भी रौंद दिया है।

हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। सीता देवी गंभीर रूप से घायल हुई है जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार