Gonda: गोली न मारने की अपील लिखी तख्ती गले में लटकाकर इनामी बदमाश ने किया आत्म समर्पण

डीएन ब्यूरो

गोंडा जिले में मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका से खौफजदा 20 हजार रुपए के इनामी एक बदमाश ने गोली न मारने की अपील लिखी तख्ती गले में डालकर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छपिया थाने में हाथ में तख्ती लेकर सरेंडर करने पहुंचा अंकित वर्मा
छपिया थाने में हाथ में तख्ती लेकर सरेंडर करने पहुंचा अंकित वर्मा


गोंडा: गोंडा जिले में मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका से खौफजदा 20 हजार रुपए के इनामी एक बदमाश ने गोली न मारने की अपील लिखी तख्ती गले में डालकर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकार नवीना शुक्ला ने बुधवार को बताया कि लूट के एक मामले में पिछले छह माह से फरार 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश अंकित वर्मा ने मंगलवार को गले में तख्ती लटकाकर जिले के छपिया थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

शुक्ला ने बताया कि छपिया थाना क्षेत्र के महुली खोरी गांव का निवासी अमरजीत चौहान इसी साल 20 फरवरी को मनकापुर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा देने गया था। वहां से लौटते वक्त रास्ते में पिपरही पुल के पास मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने चौहान को रोका और तमंचे से आतंकित कर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और बटुआ लूट कर भाग गए।

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: यूपी एसटीएफ ने कौशांबी में सवा लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया, जानिये कुख्यात की पूरी क्राइम कुंडली

उन्होंने बताया कि चौहान की तहरीर पर स्थानीय थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान अंकित वर्मा तथा एक अन्य बदमाश का नाम सामने आया। दोनों की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को अंकित वर्मा गले में तख्ती डालकर छपिया थाने पहुंचा और जोर से आवाज देकर कहा, 'मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो।' तख्ती पर भी उसने यही बात लिखी थी।

प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने अंकित वर्मा को गिरफ्तार कर अदालत रवाना किया।

यह भी पढ़ें | 25 हजार इनामिया बदमाश के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

गौरतलब है कि पिछले साल भी एक बदमाश जिले में इसी तरीके से आत्मसमर्पण कर चुका है।










संबंधित समाचार