सावन के महीने में रेलवे ने शिव भक्तों के लिए उठाया बड़ा कदम, अब मिलेगी ये स्पेशल सेवा
सावन के माह में रेलवे शिव भक्तों को स्पेशल गिफ्ट देने की तैयार में है। रेलवे की तरफ से शिव भक्तों की सेवा के लिए स्पेशल अनाउंसमेंट की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में हर बार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है। इस बार सावन के महीने में भारतीय रेलवे श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है । ये भगवान शिव के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है । रेलवे देवघर जाने वाले भक्तों के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं गया से मधुपुर के लिए, जयनगर से आसनसोल के लिए तथा रक्सौल एवं सरायगढ़ से देवघर के लिए 01-01 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
- गाड़ी संख्या 03266/03265 पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03653/03654 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल
- गाड़ी संख्या 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल
- गाड़ी संख्या 05551/05552 रक्सौल-देवधर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल
- गाड़ी संख्या 05573/05574 सरायगढ़-देवधर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल
यह भी पढ़ें |
इस साल महाशिवरात्रि कब है और इसकी पूजा कब करनी है