बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, रेलवे इन रूट्स पर चलवा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा शेड्यूल

डीएन ब्यूरो

भारतीय रेलवे ने बिहारवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इन रूट्स पर चलवा रहा समर स्पेशल ट्रेनें
इन रूट्स पर चलवा रहा समर स्पेशल ट्रेनें


नई दिल्ली: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान लोग अपने पैतृक घरों की तरफ रुख करते हैं। ऐसे में ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाती है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में दानापुर एवं समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई के लिए और दानापुर से पुणे के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चूंकि भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन जानी जाती है। इससे हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं। इसलिए यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें चलाता। अब रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने इन ट्रेनों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में बिहार के युवक की हत्या, लाल किले के पास लगाता था कपड़े की दुकान

गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (पं।दीनदयाल उपाध्याय जं।-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते)- गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 29 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को 12।15 बजे खुलकर अगले दिन 17।00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 30 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को 18।15 बजे खुलकर अगले दिन 23।55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं।दीन दयाल उपाध्याय जं।-प्रयागराज छिवकी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 27 जून 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 12।15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21।15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 28 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 23।20 बजे खुलकर रविवार को 07।40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें | जजों के खाली पद नहीं भर पा रहे तो डॉक्टरों का क्या करें: सुप्रीम कोर्ट

गाड़ी संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (पं।दीनदयाल उपाध्याय जं।-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते)- गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 24 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 19।55 बजे खुलकर बुधवार को 04।30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 26 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार को 06।30 बजे खुलकर गुरुवार को 17।35 बजे पुणे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01471/01472 पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (पं।दीनदयाल उपाध्याय जं।-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते)- गाड़ी संख्या 01471 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 11 एवं 14 अप्रैल तथा 02 एवं 05 मई, 2024 को 06।30 बजे खुलकर अगले दिन 12।00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01472 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 12 एवं 15 अप्रैल तथा 03 एवं 06 मई, 2024 को 13।30 बजे खुलकर अगले दिन 19।45 बजे पुणे पहुंचेगी।










संबंधित समाचार