भैरहवा जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब भारतीयों को मिलेगा फ्री पास, जानें पूरा मामला
महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल बार्डर सोनौली से बुटवल, भैरहवा, लुंबिनी जाने वाले भारतीय पर्यटकों को अब फ्री पास देने का निर्णय लिया गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सोनौली (महराजगंज): महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल बार्डर सोनौली से बुटवल, भैरहवा, लुंबिनी जाने वाले भारतीय पर्यटकों को अब फ्री पास देने का निर्णय लिया गया है।
अब पर्यटकों को सुबह सात से शाम पांच बजे तक फ्री पास दिया जाएगा। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सोनौली सीमा से प्रतिदिन काफी संख्या में भारतीय भैरहवा मेडिकल कालेज, आंख हास्पिटल, रोजगार और घूमने के लिए सीमा से सटे रूपनदेही जिले के भैरहवा, बुटवल, लुंबिनी की यात्रा करते हैं। इससे पहले यह सुविधा सुबह आठ से शाम पांच बजे तक थी।
यह भी पढ़ें |
तीन दिनों तक भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सोनौली सीमा रहेगी सील, जानें पर्यटकों के लिए कब शुरू होगा आवागमन
काफी भीड़ होने के कारण एक घंटे पहले से यह सुविधा प्रारंभ की गई है।
इस संबंध में सूचना प्रवक्ता भैरहवा भंसार नागेंद्र चौधरी ने बताया कि सुबह सात से शाम पांच बजे तक फ्री पास की सुविधा लागू की गई है। यह सुविधा रात दस बजे तक वैद्य रहेगी।
यह भी पढ़ें |
अंतरराष्ट्रीय भारत-नेपाल बाॅर्डर पर लाखों रूपए की भारतीय करेंसी बरामद, एक हिरासत में