Technology: Google Drive में आज से नया फीचर लागू, अब ऑटोमैटिकली होगा ये काम
जल्द ही गूगल ड्राइव में एक बदलाव होने वाला है। जिससे अब लोगों को परेशानी कम होने की संभावना है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है ये नया फीचर
नई दिल्लीः Google Drive में एक बदलाव होने जा रहा है जिससे इसकी शुरुआत आज आनी 13 अक्टूबर से ही होने जा रही है।
इस नए फीचर के मुताबिक गूगल ड्राइव में ट्रैश में मौजूद आइटम्स खुद ही डिलीट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Technology: आप भी करते हैं Google Pay का इस्तेमाल तो पढ़ लें ये खबर
अब तक गूगल ड्राइव ट्रैश फाइल्स समेत बाकी सभी फाइल्स तब तक रखता था, जब तक यूजर उसे खुद जाकर डिलीट ना कर दे।
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए गूगल द्वारा गूगल ड्राइव समेत कुछ चुनिंदा गूगल डॉक्स और गूगल फॉर्म्स ऐप्स पर एक बैनर नोटिफिकेशन लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Technology: क्या है WhatsApp Community फीचर, यहां जाने इसके फायदे