Google Messages में आया नया फीचर्स, ग्रुप चैट समेत जानिये ये नई बातें

डीएन ब्यूरो

गूगल मैसेज जल्द ही अपने फीचर्स को अपडेट करने वाला है और इसमें होने वाले ग्रुप चैट को और भी मजेदार होने वाला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Google Messages में आया नया फीचर्स
Google Messages में आया नया फीचर्स


नई दिल्ली। गूगल मैसेज जल्द ही अपने फीचर्स को अपडेट करने वाला है और इसमें होने वाले ग्रुप चैट को और भी मजेदार होने वाला है। इस आने वाले नए फीचर में कुछ खास चीजें भी देखने को मिल सकती हैं। जैसे-मेंशन फीचर,स्नूज़ नोटिफिकेशन,प्राइवेसी अपग्रेड जैसी चीजें भी शामिल होने वाली हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, google जल्द ही इसमें नए फीचर्स ऐड करेगी जिससे यूजर्स का अनुभव और बेहतर हो सके। 9To5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट में एक खास फीचर जोड़ा जा सकता है जिससे यूजर्स किसी ग्रुप में शामिल होने के लिए एक यूनिक लिंक या QR कोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर के आने से अब नए मेंबर्स को ऐड करना पहले से भी आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें | बिना झंझट के Wi-Fi पासवर्ड शेयर करने का आसान तरीका, अब नहीं रखना पड़ेगा याद

क्या है इसमें ख़ास?
इस अपडेट में एक खास फीचर जोड़ा जा सकता है जिससे यूजर्स किसी ग्रुप में शामिल होने के लिए एक यूनिक लिंक या QR कोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर के आने से अब नए मेंबर्स को ऐड करना पहले से भी आसान हो जाएगा।

प्राइवेसी अपग्रेड: जब कोई यूजर नोटिफिकेशन स्नूज़ करेगा तो ग्रुप के अन्य मेंबर्स को इसकी कोई जानकारी नहीं मिलेगी। इससे सभी मेंबर की प्राइवेसी भी बनी रहेगी। इन नए फीचर्स के आने से Google Messages पर ग्रुप चैट का एक्सपीरिएंस और भी स्मूथ और बेहतरीन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें | AI Revolution: अवसर या आशंका? जानिए AI के बढ़ते उपयोग से किताबों की दुनिया पर क्या होगा असर

मेंशन फीचर: यूजर्स ग्रुप चैट में किसी भी मेंबर का नाम मेंशन कर सकेंगे जिससे बातचीत अधिक इंटरैक्टिव हो जाएगी।

नोटिफिकेशन: यूजर्स किसी ग्रुप के नोटिफिकेशन को कुछ समय के लिए बंद कर सकेंगे। यह ऑप्शन 1 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे और हमेशा के लिए उपलब्ध हो सकता है।










संबंधित समाचार