गोरखपुर: दोस्तों संग होली मनाने गया युवक पोखर में डूबा में, 36 घंटे बाद मिला शव

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 25 मार्च को दोस्तों के संग होली मनाने गए युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी एक युवक की दोस्तों संग होली खेलने के बाद पोखरे में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को 36 घंटे बाद बरामद किया ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

मृतक की पहचान लालू पुत्र रामप्रीत दलित के रुप में हुई है। 

मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि मृतक लालू 10-15 दोस्तों संग भिउरी के कोटिया पोखरे में नहाने गया था, लेकिन किसी ने उसे पोखर से निकलते नहीं देखा। सूचना पर पहुंची उनवल चौकी प्रभारी व एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर पोखर में छानबीन करते रहे, लेकिन शव का कुछ पता नही चल पाया।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: झोपड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से युवक की मौत

उनवल चौकी प्रभारी सोनेन्द्र सिंह ने बताया कि लालू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके तीन बच्चे थे। 
युवक से बड़े भाई ननकू ने बताया कि अभी 15 दिन पूर्व ही उसका लड़का हुआ था। बच्चा होने के बाद वह काफी प्रसन्न था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। 

हलका लेखपाल अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव पानी में तैरता देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही उनवल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










संबंधित समाचार