Gorakhpur Assembly Election: सीएम योगी यूपी चुनाव के लिए आज गोरखपुर में दाखिल करेंगे अपना नामांकन पत्र

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी आज दाखिल करेंगे नामांकन (फाइल फोटो)
सीएम योगी आज दाखिल करेंगे नामांकन (फाइल फोटो)


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने सीएम योगी को गोरखपुर शहर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सीएम योगी थोड़ी देर बाद महाराणा प्रताप इंटर कालेज पहुंचेंगे और यहां एक सभा को संबोधित करने के बाद चुनाव के लिये कचहरी जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा का आग़ाज़ योगी के गढ़ में, गोरखपुर और कुशीनगर में कार्यक्रम हुआ तय

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी नामांकन से पहले आज शुक्रवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इस सभा का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं में भी जोश भरेंगे और   मतदाताओं को भी साधेंगे। 

यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: सीएम योगी कहां से लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव? सामने आया इस सवाल का यह जवाब

सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर के तीन दिन के प्रवास पर पहुंचे हैं। सीएम योगी यहां चुनाव के मद्देनजर सघन जनसंपर्क अभियान भी चलाएंगे और जनता के पीच पहुंचकर उनसे संपर्क साधेंगे। सीएम सुबह 11 बजे महाराणा प्रताप इंटर कालेज पहुंचेंगे और यहां सभा को संबोधित करने के बाद चुनाव के लिये कचहरी जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 










संबंधित समाचार