गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों संग की खास बैठक, दिये ये जरूरी निर्देश

डीएन ब्यूरो

अपने गृह नगर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां सांसदों, विधायकों समेत स्थानीय प्रतिनिधियों के संग बैठक की और उन्हें कई जरूरी निर्देश भी दिये। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

बैठक में उपस्थित सीएम योगी व अन्य नेता
बैठक में उपस्थित सीएम योगी व अन्य नेता


गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यहां स्थानीय सांसद, विधायकों, नेताओं समेत कई अहम   जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गोरखपुर की कानून व्यस्था, मंडल में बाढ़ का प्रकोप और इसके लिये किये जा रहे कार्यों, जनसमस्याओं, विकास योजनाओं समेत कई तरह की मौजूदा गतिविधियों पर चर्चा की गयी। सीएम योगी ने सभी जनप्रतिनिधियों की बातों को सुना और संबंधित विषयों पर जरूरी काम करने के निर्देश भी दिये।  

यह भी पढ़ें..यूपी में माफिया नेटवर्क की टूटेगी कमर, योगी सरकार ने शुरू किया अब तक का सबसे बड़ा अभियान

जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस सभागार में हुई बैठक में सीएम योगी ने गोरखपुर की कानून व्यस्था और जनसमस्याओं को ठीक करने के मद्देनजर सभी नेताओं से एकजुट होकर काम करने को भी कहा। इसके अलावा सभी स्थानीय प्रतिनिधियों से एक-दूसरे का सहयोग करके कार्य योजनाओं पर भलिभांति काम करने और समस्याओं का निस्तारण भी करने को भी कहा गया।

यह भी पढ़ें | CM Yogi Noida Visit: सीएम योगी का नोएडा दौरा कल, ड्रोन पर प्रतिबंध, कड़ी सुरक्षा के साथ धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें..कांग्रेस विधायक अदिति सिंह बोलीं- सीएम योगी आदित्यनाथ मेरे राजनीतिक गुरू 

बताया जाता है कि इस बैठक में कुछ नेताओं द्वारा सहायक अभियंता केके सिंह के हालिया प्रकरण को भी उठाया गया लेकिन मुख्यमंत्री ने इस बारे में विस्तार से कोई बातचीत नहीं की। 

यह भी पढ़ें..उत्तर प्रदेश के नये गृह सचिव बने तरुण गाबा, एसके भगत हटाये गये..जानिये वजह 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

इस बैठक में सांसद रवि किशन, नगर विधायक डा राधा मोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, शीतल पांडेय, संत प्रसाद, फतेह बहादुर सिंह, संगीता यादव, सांसद कमलेश पासवान शामिल रहे। बांसगांव विधायक विमलेश पासवान कोरोना संक्रमण के कारण बैठक में उपस्थिति नहीं हो सके।
 










संबंधित समाचार