COVID-19 in UP: गोरखपुर पहुंचे CM योगी ने BRD मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों संग की बैठक, दिये ये जरूरी निर्देश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में भी बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीएम योगी खुद स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं और बेकाबू हेतु स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये जरूरी निर्देश दे रहे है। इसी क्रम में सीएम योगी ने आज गोरखपुर में अधिकारियों संग बेठक की। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोविड-19 को लेकर अफसरों संग बैठक में सीएम योगी
कोविड-19 को लेकर अफसरों संग बैठक में सीएम योगी


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनका पूरा मंत्रिमंडल सक्रिय हो चुका है। गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने जनपद में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने और रोकथाम के उपायों पर चर्चा के लिये गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने इस बैठक में कोरोना नियंत्रण के लिये अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये।  

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शुक्रवार को प्रयागराज और वाराणसी में कोरोना नियंत्रण के इंतजाम की समीक्षा की। जिसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री गोरखपुर आ गए। यहां पहुंचने पर सीएम योगी ने देर शाम ही गोरखनाथ मंदिर परिसर सभागार में पुलिस, प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक भी की।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर पहुंचे CM योगी ने लगाया जनता दरबार, सुनी फरियाद, रेहड़ी-पटरी वालों के टीकाकरण का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांटैक्ट ट्रेसिंग पर ज्यादा जोर दिया जाए, ताकि संक्रमण की रफ्तार रोकी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने उम्र के हिसाब से योग्य लोगों से कोरोना टीका लगाने और कविड-19 के लिये बनाये गये सभी प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की भी अपील की। 










संबंधित समाचार